हथकड़ी लगा आरोपी अदालत से फरार, कुछ घंटों में फिर से पकड़ा गया

हथकड़ी लगा आरोपी अदालत से फरार, कुछ घंटों में फिर से पकड़ा गया

हथकड़ी लगा आरोपी अदालत से फरार, कुछ घंटों में फिर से पकड़ा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 20, 2022 8:38 pm IST

मुंबई, 20 सितंबर (भाषा) चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी मंगलवार को मुंबई के एक अदालत परिसर से फरार हो गया। हालांकि, कुछ ही घंटों में उसे फिर से पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भायखला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आदतन अपराधी मेराज फैयाज खान को वाहन चोरी के मामले में सोमवार रात नागपाड़ा स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए अगली सुबह दो पुलिसकर्मियों के साथ सेवड़ी अदालत ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि खान को हथकड़ी लगी हुई थी लेकिन वह उस समय भागने में सफल रहा जब एक पुलिसकर्मी कुछ कागजी कार्रवाई कर रहा था।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने खान को पश्चिमी उपनगर मलाड से पकड़ लिया।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में