महाराष्ट्र तटीय व मध्य हिस्सों में सप्ताहांत में भारी बारिश होने की संभावना |

महाराष्ट्र तटीय व मध्य हिस्सों में सप्ताहांत में भारी बारिश होने की संभावना

महाराष्ट्र तटीय व मध्य हिस्सों में सप्ताहांत में भारी बारिश होने की संभावना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : September 8, 2022/5:55 pm IST

मुंबई, आठ सितंबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र तटीय व मध्य हिस्सों में सप्ताहांत में भारी से बेहद भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि रायगड, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जैसे कुछ तटीय जिलों में शुक्रवार से रविवार तक भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है।

अधिकारी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र में शुक्रवार तक हल्की बारिश होगी, हालांकि पुणे और सतारा जैसे जिलों में सप्ताहांत में इसके जोर पकड़ने की संभावना है।

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, मराठवाड़ा तथा विदर्भ के कुछ हिस्सों में रविवार तक बारिश जारी रहेगी।

मौसम विज्ञान विभाग के मापदंडों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिमी बारिश को ‘भारी वर्षा’, जबकि 24 घंटे में 115.6 मिमी और 204.4 मिमी बारिश ‘बेहद भारी’ श्रेणी में रखा जाता है।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)