Maharashtra Road Accident: तेज रफ्तार एसयूवी ने दो वाहनों को मारी टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
Maharashtra Road Accident: तेज रफ्तार एसयूवी ने दो वाहनों को मारी टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
- रत्नागिरी जिले में तेज रफ्तार SUV ने ऑटोरिक्शा और ट्रक को मारी टक्कर
- हादसे में एक बच्चे समेत पाँच लोगों की मौके पर ही मौत
- मृतकों की पहचान हो चुकी है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
मुंबई: Maharashtra Road Accident महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में एक तेज रफ्तार एसयूवी के एक ऑटोरिक्शा और ट्रक से टकरा जाने से एक बच्चे और चार अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 10.30 बजे मुंबई से 300 किलोमीटर दूर रत्नागिरी में कराड-चिपलून रोड पर पिंपरी खुर्द गांव में हुई।
Maharashtra Road Accident उन्होंने बताया कि एक तेज गति स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे सहित चार लोग सवार थे और वाहन ऑटोरिक्शा को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एसयूवी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा में सवार चार व्यक्तियों और एसयूवी चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पुणे के पार्वती इलाके के निवासी इब्राहिम इस्माइल लोन (65), नियाज मोहम्मद हुसैन सैय्यद (50), शबाना नियाज सैय्यद (40), हैदर नियाज सैय्यद (4) और उत्तराखंड निवासी एसयूवी चालक आसिफ हकीमुद्दीन सैफी (28) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Facebook



