Objectionable video: राकांपा नेता के दामाद के मोबाइल में मिले महिलाओं के सैकड़ों आपत्तिजनक वीडियो, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का दावा

Objectionable video in mobile : पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने खराडी इलाके में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा और खेवलकर समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर संदिग्ध कोकीन, गांजा, हुक्का और शराब बरामद की

Objectionable video: राकांपा नेता के दामाद के मोबाइल में मिले महिलाओं के सैकड़ों आपत्तिजनक वीडियो, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का दावा

Objectionable video, image source: file

Modified Date: August 7, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: August 7, 2025 10:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छापामार कार्रवाई में खेवलकर समेत सात लोग गिरफ्तार
  • फोन में अश्लील या अभद्र कृत्यों के 252 वीडियो
  • यह महज एक अफवाह और साजिश : खडसे 

मुंबई: Objectionable video , महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर के मोबाइल फोन में महिलाओं के सैकड़ों आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें मिली हैं और पुलिस को तस्करी के पहलू से भी जांच करनी चाहिए। भाजपा के पूर्व मंत्री खडसे ने उनके आरोपों को साजिश का हिस्सा बताया।

छापामार कार्रवाई में खेवलकर समेत सात लोग गिरफ्तार

पिछले महीने, पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने खराडी इलाके में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा और खेवलकर समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर संदिग्ध कोकीन, गांजा, हुक्का और शराब बरामद की।

चाकणकर ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आयोग ने बृहस्पतिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर “रेव पार्टी” की विशेष जांच टीम द्वारा जांच कराने की मांग की है, जिसमें “जबरन वेश्यावृत्ति” और मानव तस्करी पर ध्यान केंद्रित किया जाए।

 ⁠

फोन में अश्लील या अभद्र कृत्यों के 252 वीडियो

उन्होंने आरोप लगाया कि खेवलकर के फोन में एक गुप्त फोल्डर में अश्लील या अभद्र कृत्यों के 252 वीडियो और 1,497 फोटो थे और उनका इस्तेमाल लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी गिरोह की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने मांग की कि आरोपियों के मोबाइल फोन, ईमेल और वित्तीय लेनदेन की भी जांच की जानी चाहिए। प्रतिक्रिया पूछे जाने पर एकनाथ खडसे ने कहा कि पुलिस ने चाकणकर द्वारा किए गए किसी भी दावे के बारे में परिवार को सूचित नहीं किया है।

यह महज एक अफवाह और साजिश : खडसे

उन्होंने आरोप लगाया कि चाकणकर इस मामले में सिर्फ इसलिए शामिल हो रही हैं क्योंकि इसका संबंध उनकी बेटी रोहिणी खडसे से है, जो राकांपा (शरदचंद्र पवार) की महिला शाखा की राज्य इकाई की प्रमुख हैं। खडसे ने कहा, “यह महज एक अफवाह और साजिश है।”

read more: राष्ट्रमंडल खेल टीम ने गुजरात के खेल राज्य मंत्री से मुलाकात की

read more:  जैक मा की कंपनी ने इटर्नल में 1.46 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,097 करोड़ रुपये में बेची


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com