आईआईटी छात्र हत्याकांड : पुलिस ने साथी छात्र अरमान खत्री के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

आईआईटी छात्र हत्याकांड : पुलिस ने साथी छात्र अरमान खत्री के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

आईआईटी छात्र हत्याकांड : पुलिस ने साथी छात्र अरमान खत्री के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
Modified Date: May 30, 2023 / 05:58 pm IST
Published Date: May 30, 2023 5:58 pm IST

मुंबई, 30 मई (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बंबई के छात्र दर्शन सोलंकी की कथित आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया।

अभियोजन पक्ष के एक सूत्र ने बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया। आरोप पत्र सोलंकी के सठपाठी अरमान खत्री के खिलाफ दायर किया गया है। खत्री अभी जमानत पर बाहर है।

गौरतलब है कि अहमदाबाद निवासी दर्शन सोलंकी बी टेक (केमिकल) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष का छात्र था। सोलंकी ने 12 फरवरी को संस्थान के छात्रावास की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

 ⁠

इस घटना के तीन सप्ताह बाद मुंबई पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सोलंकी के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें उसने लिखा था, ‘अरमान ने मेरी जान ले ली।’’

पुलिस ने बताया था कि धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद खत्री ने दर्शन को कथित तौर पर ‘‘पेपर कटर’’ से मारने की धमकी दी थी।

भाषा साजन अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में