पालघर में 10.17 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त; एक गिरफ्तार
पालघर में 10.17 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त; एक गिरफ्तार
पालघर, पांच दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने दमन से अवैध रूप से लाई गई 10.17 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) यतीश देशमुख ने बताया कि प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर मनोर पुलिस थाने के एक दल ने बुधवार को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक टेंपो को रोका।
उन्होंने कहा कि टीम को टेंपो से दमन में बनी 10.17 लाख रुपये की शराब मिली, जो महाराष्ट्र में प्रतिबंधित है।
देशमुख ने बताया, ‘‘पूछताछ में पता चला कि यह खेप अमित कुमार शुक्ला पंडित, गोरब गोसाले मोनू और सूरज चौबे ने टेंपों में रखवाई थी, जिनकी पूरी जानकारी अभी सत्यापित की जानी बाकी है। आरोपियों ने चालक किशोर भीका बाविस्कर को यह माल धुले पंहुचाने का निर्देश दिया था।’’
अधिकारी ने बताया कि मनोर पुलिस थाने में महाराष्ट्र निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
भाषा सुमित गोला
गोला

Facebook



