इंडिगो ने छह हवाई अड्डों पर 422 उड़ानें रद्द कीं
इंडिगो ने छह हवाई अड्डों पर 422 उड़ानें रद्द कीं
मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान आठवें दिन भी जारी रहा और विमानन कंपनी ने मंगलवार को छह हवाई अड्डों से 422 उड़ानें रद्द कर दीं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि कुल 422 उड़ानों में से दिल्ली हवाई अड्डे पर 152 और बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 121 उड़ानें रद्द हुईं।
सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद में इंडिगो की 58 उड़ानें रद्द हुईं, जबकि मुंबई में 41 उड़ानें रद्द की गई।
उन्होंने बताया कि इंडिगो ने चेन्नई हवाई अड्डे से 50 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं।
इस बीच, सरकार ने शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान इंडिगो की उड़ान सेवा की संख्या में पांच प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है तथा विमानन कंपनी द्वारा स्वीकृत कार्यक्रम के अनुसार उड़ाने संचालित करने में विफल रहने के बाद उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों को देने का निर्णय लिया है।
गुरुग्राम स्थित विमानन कंपनी भारत की कुल घरेलू उड़ानों का 65 प्रतिशत से अधिक हिस्सा संभालती है और इसने सोमवार को छह हवाई अड्डों से 560 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अपने आदेश में कहा, ‘‘इंडिगो ने शीतकालीन कार्यक्रम 24 (डब्ल्यूएस 24) की तुलना में अपने प्रस्थानों में 9.66 प्रतिशत की वृद्धि की है और ग्रीष्मकालीन अनुसूची 25 (एसएस 25) के संबंध में 6.05 प्रतिशत की वृद्धि की है। हालांकि, विमानन ने इन कार्यक्रमों को कुशलतापूर्वक संचालित करने की क्षमता का प्रदर्शन नहीं किया है।
डीजीसीए ने कहा, ‘‘इसलिए, सभी क्षेत्रों में विशेष रूप से उच्च मांग, उच्च आवृत्ति वाली उड़ान सेवाओं में पांच प्रतिशत की कटौती करने और इंडिगो द्वारा एक क्षेत्र पर एकल-उड़ान संचालन से बचने का निर्देश दिया जाता है।’’
इंडिगो 2025-26 के शीतकालीन कार्यक्रम के तहत 2,200 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित कर रही है, जो अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई और मार्च 2026 के अंत तक चलेगी।
भाषा यासिर नरेश
नरेश

Facebook



