इंडिगो संकट: आलोचनाओं के बीच चंद्रबाबू ने कहा, विमानन मंत्री संसद और प्रधानमंत्री के प्रति जवाबदेह

इंडिगो संकट: आलोचनाओं के बीच चंद्रबाबू ने कहा, विमानन मंत्री संसद और प्रधानमंत्री के प्रति जवाबदेह

इंडिगो संकट: आलोचनाओं के बीच चंद्रबाबू ने कहा, विमानन मंत्री संसद और प्रधानमंत्री के प्रति जवाबदेह
Modified Date: December 8, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: December 8, 2025 10:30 pm IST

अमरावती, आठ दिसंबर (भाषा) इंडिगो की उड़ानों में बड़े पैमाने पर व्यवधान को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू की बढ़ती आलोचनाओं के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को कहा कि उड्डयन मंत्री संसद और प्रधानमंत्री के प्रति जवाबदेह हैं।

चंद्रबाबू ने स्पष्ट किया कि वह इस मुद्दे में मार्गदर्शन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर 65 फीसदी तक की बाजार हिस्सेदारी वाली एयरलाइन विमानन क्षेत्र में प्रमुख खिलाड़ी बन जाती है, तो इंडिगो संकट जैसी अप्रत्याशित समस्याएं सामने आएंगी।

उड्डयन मंत्री नायडू, चंद्रबाबू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) से आते हैं। वह विपक्षी दल वाईएसआरसीपी की कड़ी आलोचना का सामना कर रहे हैं, जो इंडिगो संकट के सिलसिले में उनकी ‘विफलता’ के लिए उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रही है।

 ⁠

आंध्र प्रदेश में वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी यह कहते हुए नायडू को नागर विमानन मंत्री के पद से हटाने की मांग कर रही है कि “उनकी अक्षमता ही मौजूदा विमानन संकट के लिए जिम्मेदार है।”

यहां सचिवालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “भारत सरकार इसे (इंडिगो संकट) सुलझा लेगी। मुझे विश्वास है। लेकिन हमारी पार्टी के सांसद (राम मोहन नायडू) संसद के प्रति और माननीय प्रधानमंत्री के प्रति जवाबदेह हैं।”

नायडू (38) श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

चंद्रबाबू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर केंद्रीय मंत्रियों के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेषाधिकार है।

चंद्रबाबू ने भरोसा जताया कि नायडू को संकट का समाधान निकालने में केंद्र का पूर्ण मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह अपने मंत्रिमंडल पर ध्यान देंगे, क्योंकि वह इसके प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार हैं।

तेदेपा प्रमुख ने कहा कि वह केंद्र या राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की गलतियों के लिए अपने स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा विधायक सत्य कुमार यादव को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।

नायडू को नागर विमानन मंत्री के पद से हटाने की वाईएसआरसीपी की मांग के बारे में पूछे जाने पर चंद्रबाबू ने विपक्षी दल को “बिना सिर या पूंछ” वाली इकाई करार दिया।

उन्होंने कहा, “वे (वाईएसआरसीपी) यह सब करेंगे। वे कुछ सनसनीखेज चाहते हैं। वे खेल खेलेंगे, हम पर कीचड़ उछालेंगे।”

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में