आईपीएस अधिकारी ने धोखधड़ी के आरोपी पति से बैंक खाते में प्राप्त धन का खुलासा नहीं किया था: ईओडब्ल्यू
आईपीएस अधिकारी ने धोखधड़ी के आरोपी पति से बैंक खाते में प्राप्त धन का खुलासा नहीं किया था: ईओडब्ल्यू
मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी रश्मि करंदीकर ने यह खुलासा नहीं किया था कि उन्हें अलग हुए पति पुरुषोत्तम चव्हाण से बैंक खाते में 2.64 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुरुषोत्तम चव्हाण आयकर ‘रिफंड’ और धोखाधड़ी के मामलों में आरोपी हैं।
आर्थिक अपराध शाखा की जांच में चव्हाण और करंदीकर के बैंक खातों से जुड़े संदिग्ध लेनदेन का पता लगा।
जांच करते हुए, ईओडब्ल्यू ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय को पत्र लिखकर वर्ष 2017-2018 के लिए करंदीकर की ओर से प्रस्तुत की गई घोषित वार्षिक आय का विवरण मांगा था।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ईओडब्ल्यू ने करंदीकर द्वारा अपनी संपत्ति की घोषणा करते समय प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों का विश्लेषण किया और पाया कि चव्हाण ने उनके बैंक खाते में 2.64 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए थे, जिसका उन्होंने खुलासा नहीं किया था।’’
उन्होंने बताया कि करंदीकर ने इंट्रा-डे शेयर ट्रेडिंग में 2.64 करोड़ रुपये निवेश किए थे लेकिन इसमें उन्हें नुकसान हो गया।
ईओडब्ल्यू द्वारा पूछताछ के दौरान, वर्तमान में सिविल डिफेंस और होमगार्ड में पुलिस अधीक्षक (एसपी)/प्रशासन अधिकारी के रूप में तैनात करंदीकर ने दावा किया था कि उनके बैंक खातों का प्रबंधन उनके पति करते हैं।
चव्हाण को ईओडब्ल्यू ने कई व्यक्तियों से लगभग 32 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इससे कुछ महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय ने उन पर 263 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
भाषा यासिर रंजन
रंजन

Facebook



