Death threat to IAS Sameer Wankhede

IAS समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- तुमको खत्म कर देंगे…

IAS Sameer Wankhede: धमकी को लेकर शुक्रवार को यहां पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : August 19, 2022/6:24 pm IST

मुंबई। IAS Sameer Wankhede : भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी समीर वानखेड़े ने एक अज्ञात ट्विटर उपयोकर्ता से मिली धमकी को लेकर शुक्रवार को यहां पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः  IBC Open Window: क्यों घिर गए सिसोदिया, क्या है केजरीवाल की शराब नीति, क्या सच्ची है 144 करोड़ की अनियमितता के पीछे की कहानी

उन्होंने कहा कि स्वापक नियन्त्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक वानखेड़े ने सुबह उपनगरीय गोरेगांव पुलिस थाने पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 507 (गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत एक गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः ‘साजिशें मुझे नहीं तोड़ पाएंगी’ CBI ने घर पर दी दस्तक तो ट्वीट कर बोले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

IAS Sameer Wankhede : मुंबई पुलिस की साइबर सेल भी मामले की जांच कर रही है। जाति प्रमाणपत्र को लेकर कथित रूप से वानखेड़े को बदनाम करने के आरोप में जेल में बंद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को एक ट्विटर हैंडल से वानखेड़े को धमकी मिली।

यह भी पढ़ेंः लाश को दफनाएं या जलाएं, धर्म के चक्कर में 30 घंटे तक नहीं हो पाया है अंतिम संस्कार, आने लगी बदबू

और भी है बड़ी खबरें…