आईएसआईएस मॉड्यूल जांच: एटीएस ने कट्टरपंथ को बढ़ावा देने के संदेह में पुणे में छापे मारे

आईएसआईएस मॉड्यूल जांच: एटीएस ने कट्टरपंथ को बढ़ावा देने के संदेह में पुणे में छापे मारे

आईएसआईएस मॉड्यूल जांच: एटीएस ने कट्टरपंथ को बढ़ावा देने के संदेह में पुणे में छापे मारे
Modified Date: October 9, 2025 / 12:47 pm IST
Published Date: October 9, 2025 12:47 pm IST

मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पुणे में आईएसआईएस मॉड्यूल मामले के संबंध में कुछ लोगों को कट्टरपंथी बनाए जाने के संदेह में शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दिए बिना बताया कि एटीएस द्वारा 2023 में दर्ज पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले के संबंध में 19 संदिग्धों के घरों और कार्यालय परिसरों में बुधवार देर रात से छापेमारी जारी है।

उन्होंने बताया कि ‘‘कट्टरपंथी बनाए गए लोगों’’ के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पुणे शहर के कोंढवा, खडक, खडकी, वनवाडी और भोसरी इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि एटीएस के अधिकारी संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एटीएस इन लोगों का सत्यापन कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि छापेमारी का दायरा बढ़ सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि कोंढवा के कुछ इलाकों में आधी रात से ही भारी पुलिस बल तैनात है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में