जगन ने पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा की, इसे लोकतंत्र पर ‘हमला’ बताया

जगन ने पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा की, इसे लोकतंत्र पर 'हमला' बताया

जगन ने पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा की, इसे लोकतंत्र पर ‘हमला’ बताया
Modified Date: June 10, 2025 / 12:01 pm IST
Published Date: June 10, 2025 12:01 pm IST

अमरावती, 10 जून (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने वरिष्ठ पत्रकार कोम्मिनेनी श्रीनिवास राव की गिरफ्तारी और एक स्थानीय समाचार चैनल पर हमले की निंदा करते हुए इसे ‘लोकतंत्र पर प्रहार’ बताया।

आंध्र प्रदेश पुलिस ने सोमवार को हैदराबाद में वरिष्ठ पत्रकार को ग्रीनफील्ड राजधानी अमरावती के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

रेड्डी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू जनता के गुस्से को भटकाने और जवाबदेही से बचने के लिए फर्जी विमर्श और संगठित हिंसा का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

 ⁠

उन्होंने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक संस्थाओं पर ‘जानबूझकर किया गया हमला’ बताया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने नायडू पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने, सत्ता का दुरुपयोग करने और महिलाओं की गरिमा की रक्षा की आड़ में सुनियोजित हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के एक साल के भीतर 188 महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ और 15 की हत्या कर दी गई। उन्होंने इसके लिए पुलिस की लापरवाही और न्याय दिलाने में सरकार की विफलता को जिम्मेदार ठहराया।

वाईएसआरसीपी प्रमुख ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सुरक्षा पर अपने वादों से मुकर गया, जिससे चुनावी आश्वासनों के बावजूद लोग संकट में फंस गए।

रेड्डी ने पोस्ट में कहा, ‘चंद्रबाबू गारू, आपकी ध्यान भटकाने वाली राजनीति हमेशा काम नहीं करेगी। लोग देख रहे हैं और वे आपको जवाबदेह ठहराएंगे।’

तेलुगु देशम पार्टी की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

भाषा नोमान वैभव

वैभव


लेखक के बारे में