महाराष्ट्र में कल्याण-मुरबाड रेल लाइन के लिए भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा हुआ : अधिकारी |

महाराष्ट्र में कल्याण-मुरबाड रेल लाइन के लिए भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा हुआ : अधिकारी

महाराष्ट्र में कल्याण-मुरबाड रेल लाइन के लिए भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा हुआ : अधिकारी

:   Modified Date:  June 5, 2023 / 02:57 PM IST, Published Date : June 5, 2023/2:57 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), पांच जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 28 किलोमीटर लंबी कल्याण-मुरबाड रेल लाइन के लिए जमीन सर्वेक्षण का काम 15 दिन में पूरा कर लिया गया है। एक राजस्व अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस रेलवे लाइन के लिए 2016 में सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी और जिले में उल्हासनगर, टिटवाला और मुरबाड से रेलवे मार्ग का सर्वेक्षण किया गया।

अधिकारियों के अनुसार, इस मार्ग पर कल्याण, शहाड, आंबिवली, कम्बा रोड, आप्टी, मामनोली, पाटगांव और मुरबाड स्टेशन होंगे।

कल्याण के उपमंडलीय अधिकारी अभिजीत बांदे-पाटिल ने बताया, ‘‘भूमि सर्वेक्षण का काम 15 दिन के भीतर 28 मई को पूरा हो गया।’’

केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद कपिल पाटिल ने रविवार को यहां भिवंडी इलाके में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुरबाड के लिए रेलवे लाइन की मांग कई वर्षों से की जा रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में इस परियोजना को हरी झंडी दिखायी गयी और इसे बजट में शामिल किया गया।

उन्होंने विश्वास जताया कि इस बहु-प्रतीक्षित परियोजना पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

भाषा गोला सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)