Prabhakar Karekar Passes Away: सिनेमा जगत को बड़ा झटका, मशहूर सिंगर का निधन, इस गाने से पूरी दुनिया में हुए थे फेमस

Legendary singer Prabhakar Karekar passes away

Prabhakar Karekar Passes Away: सिनेमा जगत को बड़ा झटका, मशहूर सिंगर का निधन, इस गाने से पूरी दुनिया में हुए थे फेमस

Prabhakar Karekar Passes Away. Image Source- IBC24

Modified Date: February 13, 2025 / 10:13 am IST
Published Date: February 13, 2025 9:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • ‘वक्रतुंड महाकाय’ को दी थी सुरीली आवाज
  • गोवा में हुआ था पंडित प्रभाकर कारेकर का जन्म
  • कई बड़े सम्मान से सम्मानित थे पंडित प्रभाकर कारेकर

मुंबई: Prabhakar Karekar Passes Away जाने-माने हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का मुंबई में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। कारेकर के परिवार ने एक बयान जारी कर बताया कि गायक पिछले कुछ समय से बीमार थे और उन्होंने शिवाजी पार्क इलाके में स्थित अपने आवास में बुधवार रात अंतिम सांस ली।

Read More:  Aaj Sona Chandi ka Rate: आज गहने खरीदने के लिए मचेगी लूट.. सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट! देखें अपने शहर का ताजा रेट 

गोवा में जन्मे कारेकर ने ‘बोलावा विठ्ठल पहावा विठ्ठल’ और ‘वक्रतुंड महाकाय’ को अपनी सुरीली आवाज में गाया। वह एक उत्कृष्ट गायक और एक बहुत अच्छे शिक्षक थे। वह ‘आकाशवाणी’ और दूरदर्शन के एक ‘ग्रेडेड’ कलाकार थे। कारेकर ने पंडित सुरेश हल्दांकर, पंडित जितेंद्र अभिषेकी और पंडित सीआर व्यास के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

 ⁠

Read More : ICICI Bank Share Price Target: आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज दिलाएंगे तगड़ा मुनाफ? लेकिन निवेशकों को सपोर्ट और रजिस्टेंस देखना बेहद जरूरी

Prabhakar Karekar Passes Away उन्हें तानसेन सम्मान, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और गोमंत विभूषण पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया। कारेकर ने ऑर्नेट कोलमैन और सुल्तान खान के साथ फ्यूजन संगीत में भी हाथ आजमाया था। उनके तीन बेटे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।