मुंबई में लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

मुंबई में लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

मुंबई में लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: October 4, 2023 / 09:20 pm IST
Published Date: October 4, 2023 9:20 pm IST

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कोच शेड में प्रवेश करते समय एक खाली लोकल ट्रेन का एक मोटर यान पटरी से उतर गया, जिससे दोपहर में कम से कम तीन घंटे तक उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन की पटरी से उतरे मोटर यान को तीन घंटे के बाद हटा दिया गया और दोपहर करीब ढाई बजे डाउन स्लो लाइन पर यातायात बहाल कर दिया गया।

 ⁠

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, ‘सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर मुंबई सेंट्रल कार शेड यार्ड में खाली ईएमयू रेक की एक ट्रॉली पटरी से उतर गई।’

पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, कार शेड में प्रवेश करते समय एक क्रॉसिंग पॉइंट पर (जहां ट्रेन एक पटरी से दूसरी पटरी पर जाती है) ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गया।

अधिकारी ने बताया कि डाउन स्लो लाइन (चर्चगेट से विरार तक) के अलावा कारशेड लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही भी रुक गई। उन्होंने बताया कि पटरी से उतरने के कारण डाउन और अप (चर्चगेट की ओर) दोनों स्लो लाइन पर दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेनें खड़ी रहीं।

भाषा साजन प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में