लोकसभा चुनाव:नवनीत राणा ने अमरावती और प्रकाश आंबेडकर ने अकोला से नामांकन पत्र दाखिल किया

लोकसभा चुनाव:नवनीत राणा ने अमरावती और प्रकाश आंबेडकर ने अकोला से नामांकन पत्र दाखिल किया

लोकसभा चुनाव:नवनीत राणा ने अमरावती और प्रकाश आंबेडकर ने अकोला से नामांकन पत्र दाखिल किया
Modified Date: April 4, 2024 / 06:17 pm IST
Published Date: April 4, 2024 6:17 pm IST

अमरावती, चार अप्रैल (भाषा) निवर्तमान सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा तथा वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने बृहस्पतिवार को क्रमश: अमरावती एवं अकोला लोकसभा सीट से अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

आंबेडकर ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंशवाद की राजनीति को लेकर अन्य दलों पर हमला करते हैं जबकि अकोला से भाजपा प्रत्याशी अनूप धोत्रे निवर्तमान सांसद संजय धोत्रे के पुत्र हैं।

राणा के नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रैली आयोजित की गई जिसे संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने बंबई उच्च न्यायालय के 2021 के आदेश को दरकिनार कर दिया और उनका (राणा का) अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र बहाल रखा।

 ⁠

राणा ने 2019 में अमरावती सीट से निर्दलीय प्रत्याशी को तौर पर लोकसभा चुनाव जीता था और तब उन्हें कई विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त था।

फडणवीस ने महा विकास आघाडी के शासनकाल में हनुमान चालीसा का पाठ करने पर राणा को जेल में डाल देने को लेकर शिवेसना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे की आलोचना भी की।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में