ठाणे, 28 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए, जिससे वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,09,795 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ठाणे में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से मौत का एक भी मामला नहीं दर्ज किया गया, जिससे जिले में मृतकों की संख्या 11,895 पर बनी रही। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,63,612 पर पहुंच गए, जबकि मृतकों की कुल संख्या 3,407 पर बनी हुई है।
भाषा फाल्गुनी पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मराठी अदाकारा ने जेल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया
9 hours agoठाकरे ने एकनाथ शिंदे को ‘शिवसेना नेता’ के पद से…
11 hours agoखबर महाराष्ट्र शिंदे शिवसेना
11 hours ago