महाराष्ट्र: सीडीएस ने नागपुर में ‘इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड’ कंपनी का दौरा किया |

महाराष्ट्र: सीडीएस ने नागपुर में ‘इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड’ कंपनी का दौरा किया

महाराष्ट्र: सीडीएस ने नागपुर में ‘इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड’ कंपनी का दौरा किया

:   Modified Date:  June 11, 2023 / 12:27 AM IST, Published Date : June 11, 2023/12:27 am IST

नागपुर, 10 जून (भाषा) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को नागपुर में ‘इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड’ (ईईएल) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी रूप से विकसित युद्ध सामग्री के बारे में जानकारी ली।

ईईएल ‘सोलर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज’ की सहायक कंपनी है, जिसके अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल ने सीडीएस को औद्योगिक और सैन्य विस्फोटकों के साथ-साथ अन्य उच्च ऊर्जा सामग्री के विकास, निर्माण और आपूर्ति में समूह के योगदान से अवगत कराया।

सोलर इंडस्ट्रीज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 2010 में रक्षा प्रणालियों के निर्माण के क्षेत्र में आने के बाद से आधुनिक हथगोले, विमान से इस्तेमाल गिराए जाने वाले बम और अन्य युद्ध सामग्री की एक विस्तृत श्रृंखला के विकास, निर्माण और परीक्षण के लिए ईईएल में अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित की गई हैं।

जनरल चौहान ने गोला-बारूद और रक्षा प्रणालियों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ईईएल के योगदान की सराहना की। उन्होंने इसके इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की प्रतिबद्धता और समर्पण की भी प्रशंसा की।

सूत्रों ने कहा कि सीडीएस ने नागपुर में वायु सेना रखरखाव कमान का भी दौरा किया।

भाषा देवेंद्र धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers