मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के लिए होने वाले चुनाव में उसके 18 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के एक सहयोगी ने बताया कि तीन नगर निकायों ठाणे, जलगांव और कल्याण-डोम्बिवली में शिवसेना के छह-छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को चुनाव से पीछे हटने के लिए मजबूर करने, डराने-धमकाने और आर्थिक प्रलोभन देने का आरोप लगाया है।
भाषा
राखी धीरज
धीरज