कांग्रेस विरोधी टिप्प​णी करने पर पूर्व विधायक देशमुख को पार्टी से हटाया, राहुल गांधी को ओबीसी समाज से मांफी मांगने की बात पर कार्रवाई

महाराष्ट्र: कांग्रेस ने पार्टी विरोधी टिप्पणियां करने पर पूर्व विधायक आशीष देशमुख को निलंबित किया

कांग्रेस विरोधी टिप्प​णी करने पर पूर्व विधायक देशमुख को पार्टी से हटाया, राहुल गांधी को ओबीसी समाज से मांफी मांगने की बात पर कार्रवाई

Congress suspends former MLA Ashish Deshmukh

Modified Date: April 7, 2023 / 09:00 pm IST
Published Date: April 7, 2023 8:22 pm IST

Congress suspends former MLA Ashish Deshmukh : मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस ने पूर्व विधायक आशीष देशमुख को राज्य में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर बयान देने को लेकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

पूर्व विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की घोषणा करने वाले पार्टी के एक नोटिस में कहा गया है कि देशमुख के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। देशमुख नागपुर के काटोल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक हैं, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।

Congress suspends former MLA Ashish Deshmukh : वह 2019 के विधानसभा चुनावों में नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से भाजपा नेता और मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार थे। वह कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष रंजीत देशमुख के बेटे हैं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की अध्यक्षता वाली राज्य कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने उनकी इस टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि एमपीसीसी (महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी) अध्यक्ष नाना पटोले को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पैसा मिलता है।

 ⁠

read more: अर्ली स्प्रिंग में 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

पिछड़ा वर्ग समुदाय से माफी मांगनी चाहिए?

आशीष देशमुख ने यह भी कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी ‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणियों के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।

अनुशासन समिति की बैठक के बाद पूर्व विधायक को नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन में इस बात का जवाब देने को कहा गया है कि उन्हें कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित क्यों न किया जाए।

नोटिस में कहा गया है कि चूंकि देशमुख के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, इसलिए उन्हें आगे की कार्यवाही और मामले का अंतिम निस्तारण होने तक कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।

read more: अधिक मांग के कारण डेयरी उत्पादों के दाम मजबूत बने रहने का अनुमान

देशमुख ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस साल जनवरी में पत्र लिखकर पटोले को उनके पद से हटाए जाने की मांग की थी। पत्र में कहा गया था कि महाराष्ट्र में विपक्षी दल की स्थिति ‘‘चिंताजनक’’ है और राज्य इकाई के अध्यक्ष को बदले जाने की आवश्यकता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com