NEET पेपर लीक मामले का महाराष्ट्र कनेक्शन, स्कूल का प्रिंसिपल देता था इस चीज की गारंटी, ATS ने किया गिरफ्तार

NEET पेपर लीक मामले का महाराष्ट्र कनेक्शन, स्कूल का प्रिंसिपल देता था इस चीज की गारंटी, Maharashtra connection of NEET paper leak case

NEET पेपर लीक मामले का महाराष्ट्र कनेक्शन, स्कूल का प्रिंसिपल देता था इस चीज की गारंटी, ATS ने किया गिरफ्तार
Modified Date: June 25, 2024 / 12:29 am IST
Published Date: June 24, 2024 10:10 pm IST

लातूर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर से आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने जिला परिषद स्कूल के एक शिक्षक को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित गड़बड़ी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है और चार व्यक्तियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह कार्रवाई यह पता चलने के बाद की गई कि ‘नीट-यूजी’ परीक्षा में सफल होने के लिए पैसे देने को इच्छुक छात्रों की मदद करने के वास्ते एक गिरोह चलाया जा रहा था।

Read More : CM Sai Delhi Visit : दिल्ली के रवाना हुए सीएम साय, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कह दी ये बड़ी बात 

नांदेड़ एटीएस इकाई ने जिन चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें लातूर के दो शिक्षक, नांदेड़ का एक व्यक्ति और दिल्ली का एक निवासी शामिल है। संजय तुकाराम जाधव और जलील खान उमर खान पठान (दोनों लातूर के शिक्षक), नांदेड़ के इरन्ना मशनाजी कोंगलवाव और दिल्ली निवासी गंगाधर के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि पठान को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हैं। पठान को एक स्थानीय अदालत ने दो जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

 ⁠

Read More : Monalisa Hot Pic: दोस्तों के साथ नाइट पार्टी एंजॉय करते हुए मोनालिसा ने शेयर की तस्वीरें, अब हुआ वायरल

लातूर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘एटीएस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति पैसे के बदले नीट अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण कराने के लिए एक गिरोह चला रहे हैं।’ इसके बाद एटीएस ने शनिवार रात पूछताछ के लिए जाधव और पठान को लातूर से हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के मोबाइल फोन में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 परीक्षा से संबंधित संदिग्ध जानकारी मिली। पुलिस ने बताया, ‘गिरफ्तार आरोपी की पहचान जलील खान उमर खान पठान के रूप में हुई है, जबकि अन्य फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।’ पुलिस ने बताया कि जाधव और पठान लातूर जिले के एक जिला परिषद स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं और एक निजी कोचिंग संस्थान चलाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।