महाराष्ट्र: पालघर में वेतन न मिलने के कारण टूर कंपनी की बस चुराने के आरोप में चालक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: पालघर में वेतन न मिलने के कारण टूर कंपनी की बस चुराने के आरोप में चालक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: पालघर में वेतन न मिलने के कारण टूर कंपनी की बस चुराने के आरोप में चालक गिरफ्तार
Modified Date: December 30, 2025 / 11:24 am IST
Published Date: December 30, 2025 11:24 am IST

पालघर, 30 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में वेतन न मिलने के कारण बस चोरी करने के आरोप में एक टूर कंपनी के पूर्व चालक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि टूर कंपनी के मालिक ने 23 दिसंबर को वालिव फाटा इलाके से बस के लापता होने की सूचना दी, जिसके बाद चोरी का मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को पूर्व कर्मचारी कुणाल किशोर गायकवाड़ (27) पर शक हुआ।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने गुस्से में आकर बस चुराई थी, क्योंकि कंपनी ने बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उसे एक महीने का वेतन नहीं दिया था।

उन्होंने बताया कि चोरी हुई बस की कीमत 15 लाख रुपये है और वाहन को वसई से बरामद कर लिया गया।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में