महाराष्ट्र : शेयर पर ज्यादा मुनाफे के झांसे में आकर पूर्व सरकारी कर्मचारी ने 2.85 करोड़ रुपये गंवाए

महाराष्ट्र : शेयर पर ज्यादा मुनाफे के झांसे में आकर पूर्व सरकारी कर्मचारी ने 2.85 करोड़ रुपये गंवाए

महाराष्ट्र : शेयर पर ज्यादा मुनाफे के झांसे में आकर पूर्व सरकारी कर्मचारी ने 2.85 करोड़ रुपये गंवाए
Modified Date: July 16, 2025 / 12:15 pm IST
Published Date: July 16, 2025 12:15 pm IST

ठाणे, 16 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के 66 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को शेयरों पर ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर, उससे 2.85 करोड़ रुपये कथित तौर पर ठग लिए गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डोंबिवली क्षेत्र के विष्णु नगर निवासी शिकायतकर्ता लगभग दो महीने में यह सारा पैसा गंवा बैठे।

वरिष्ठ नागरिक ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उनसे मोबाइल फोन पर संपर्क किया और खुद को एक ‘निवेश फर्म’ और एक प्रतिष्ठित ‘प्रतिभूति व्यापार’ कंपनी का प्रतिनिधि बताया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि ज्यादा रिटर्न का वादा करके कॉल करने वालों ने शिकायतकर्ता को 2.85 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए राज़ी किया जिसे कई बैंक खातों में हस्तांतरित किया गया।

जब कोई रिटर्न नहीं मिला तो व्यक्ति ने कॉल करने वालों से संपर्क करने की कोशिश की। अधिकारी ने कहा, ‘शुरुआत में आरोपी टालमटोल करते रहे और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया।’

अधिकारी ने बताया कि विष्णु नगर पुलिस ने 14 जुलाई को वरिष्ठ नागरिक की शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और जांच कर रही है।

भाषा

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में