महाराष्ट्र: फडणवीस ने की राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात

महाराष्ट्र: फडणवीस ने की राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात

  •  
  • Publish Date - June 28, 2022 / 10:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

मुंबई, 28 जून (भाषा) शिवसेना के नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत से महाराष्ट्र में उत्पन्न राजनीतिक स्थिति में एक सप्ताह तक इंतजार करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंगलवार को हरकत में आयी और पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस ने रात में राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।

इससे पहले दिन में दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने वाले फडणवीस रात करीब 10 बजे राजभवन पहुंचे और कोश्यारी से मुलाकात की।

फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने राज्य में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम का हवाला देते हुए राज्यपाल को एक पत्र सौंपा। हमने राज्यपाल कोश्यारी से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहने का अनुरोध किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कोश्यारी को बताया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में है क्योंकि शिवसेना के 39 विधायक कांग्रेस और राकांपा से नाता तोड़ना चाहते हैं।’’

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल