महाराष्ट्र: ठाणे के एक बाजार में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र: ठाणे के एक बाजार में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र: ठाणे के एक बाजार में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: October 30, 2024 / 01:07 pm IST
Published Date: October 30, 2024 1:07 pm IST

ठाणे, 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में बुधवार की सुबह एक बाजार में कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आग से अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारी ने उल्हासनगर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी के हवाले से बताया कि गजानन बाजार में सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि उल्हासनगर और अंबरनाथ से बचाव दल दमकल के वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारी के अनुसार, ऐसा संदेह है कि आग पटाखों के कारण लगी, लेकिन वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में