महाराष्ट्र:पिंपरी-चिंचवाड़ में फर्नीचर की दुकान में आग लगी,अपार्टमेंट तक फैली,तीन महिलाएं बचायी गयीं
महाराष्ट्र:पिंपरी-चिंचवाड़ में फर्नीचर की दुकान में आग लगी,अपार्टमेंट तक फैली,तीन महिलाएं बचायी गयीं
पुणे (महाराष्ट्र), दो अप्रैल (भाषा) पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ कस्बे में बुधवार को फर्नीचर की एक दुकान में आग लग गई और यह तेजी से बगल की एक आवासीय इमारत तक फैल गई, जहां से तीन महिलाओं को निकाला गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल के आठ से 10 वाहनों को तैनात किया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि आग पहले फर्नीचर की दुकान में लगी और फिर वह बगल की आवासीय इमारत (अपार्टमेंट) तक पहुंच गयी।
उन्होंने कहा कि आग का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया, ‘‘हमने आवासीय भवन की दूसरी मंजिल से तीन महिलाओं को बचाया और उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया।’’
अधिकारी ने बताया कि आग बुझा दी गई है और किसी भी प्रकार की आग भड़कने से रोकने के लिए शीतलन कार्य जारी है।
भाषा यासिर राजकुमार
राजकुमार

Facebook



