महाराष्ट्र: पालघर में 6.17 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज |

महाराष्ट्र: पालघर में 6.17 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: पालघर में 6.17 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 12, 2021/3:55 am IST

Palghar Bijli chori mamla

पालघर, 12 सितंबर (भाषा) पालघर जिले में पुलिस ने कांच के एक कारखाने के दो साझेदारों और दो अन्य लोगों के खिलाफ 6.17 करोड़ रुपये की बिजली चोरी के संबंध में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

वसई स्थित बिजली कंपनी द्वारा बिजली खपत के विश्लेषण के आधार पर महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के उड़न दस्ते ने परिसर में छापा मारा।

एमएसईडीसीएल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि छापे के बाद यह पाया गया कि जुलाई 2017 से 25 अगस्त, 2021 के बीच कांच की फैक्ट्री में कथित तौर पर 33,06,495 यूनिट तक अतिरिक्त बिजली का उपभोग किया गया, जिसका शुल्क 6,17,71,330 रुपये है।

इसके बाद एमएसईडीसीएल ने मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस से संपर्क किया, जिसने कांच फैक्ट्री के दो साझेदारों, परिसर के एक मालिक और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

भाषा स्नेहा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)