सुले का दावा, महाराष्ट्र सरकार पूर्व गृह मंत्री देशमुख की किताब पर प्रतिबंध लगाने पर कर रही विचार

सुले का दावा, महाराष्ट्र सरकार पूर्व गृह मंत्री देशमुख की किताब पर प्रतिबंध लगाने पर कर रही विचार

सुले का दावा, महाराष्ट्र सरकार पूर्व गृह मंत्री देशमुख की किताब पर प्रतिबंध लगाने पर कर रही विचार
Modified Date: April 5, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: April 5, 2025 4:00 pm IST

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख की किताब ‘डायरी ऑफ होम मिनिस्टर’ पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।

बारामती सीट से सांसद सुले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि महाविकास अघाडी सरकार में राज्य के गृह मंत्री रहे देशमुख ने अपनी किताब में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि सरकार पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की किताब ‘डायरी ऑफ ए होम मिनिस्टर’ पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने किताब में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। यह स्पष्ट है कि अगर इस पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो अभिव्यक्ति की आवाज को खामोश किया जाएगा।’’

 ⁠

सुले ने कहा कि सरकार को यह याद रखना चाहिए कि चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन सच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि अंततः सत्य की जीत होगी।

देशमुख द्वारा लिखी गई किताब में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग, उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखे जाने और धनशोधन मामले में पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के आरोपों का जिक्र किया गया है।

इस किताब का पिछले साल मराठी भाषा में विमोचन किया गया था।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में