महाराष्ट्र के राज्यपाल ने माणिकराव कोकाटे के पास मौजूद मंत्रालयों की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपी
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने माणिकराव कोकाटे के पास मौजूद मंत्रालयों की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपी
मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बुधवार को धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराए गए राकांपा कैबिनेट सदस्य माणिकराव कोकाटे के पास मौजूद मंत्रालयों की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपी।
नासिक की एक अदालत ने कोकाटे को 1995 के धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में दोषी ठहराया और दो साल जेल की सजा सुनाई है। यह मामला राज्य सरकार की आवास योजना से जुड़ा है।
कोकाटे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में राज्यपाल देवव्रत ने कहा, ‘‘मुझे आपका 17 दिसंबर, 2025 का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें आपने माणिकराव सरस्वती शिवाजी कोकाटे के पास मौजूद खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ मंत्रालय की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार को आवंटित करने की सिफारिश की है।’’
राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं आपकी उपरोक्त सिफारिश को अपनी स्वीकृति देता हूं।’’
इसके साथ ही, कोकाटे अब बिना विभाग वाले मंत्री रह गए हैं।
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद कोकाटे को उपनगरीय बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि कोकाटे अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उपचाराधीन हैं।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



