महाराष्ट्र में कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ गबन के आरोप में मामला दर्ज
महाराष्ट्र में कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ गबन के आरोप में मामला दर्ज
ठाणे, नौ अगस्त (भाषा) नवी मुंबई में एक कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ तीन महीने में कंपनी के खाते से 33.25 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एपीएमसी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय शिंदे ने बताया कि आरोपी की पहचान अनिल कदम के रूप में हुई है, जिसने एक नवंबर 2024 और छह फरवरी 2025 के बीच कंपनी के बैंक खातों से बिना अनुमति के पैसे निकाले और उसका निजी इस्तेमाल किया।
वह वाशी में कंपनी के विपणन और यातायात विभाग में काम करता था।
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(4) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा यासिर अमित
अमित
अमित

Facebook



