महाराष्ट्र: हिंदू संगठन ने ‘लव जिहाद विरोधी’ कड़े कानून की मांग की
महाराष्ट्र: हिंदू संगठन ने ‘लव जिहाद विरोधी’ कड़े कानून की मांग की
ठाणे, 10 दिसंबर (भाषा) दक्षिणपंथी संगठन हिंदू जनजागृति समिति ने बुधवार को नागपुर में जारी राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान महाराष्ट्र सरकार से ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कड़ा कानून बनाने का आग्रह किया।
‘लव जिहाद’ एक ऐसा शब्द है, जिसका इस्तेमाल दक्षिणपंथी समूह और कार्यकर्ता मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिंदू महिलाओं को विवाह के माध्यम से इस्लाम अपनाने के सुनियोजित प्रयास के आरोप लगाने के लिए करते हैं।
समिति द्वारा समन्वित एक राज्यव्यापी अभियान चलाया गया, जिसमें 20 जिलों के 160 से अधिक हिंदू संगठनों ने सरकार से लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून पारित करने का आग्रह किया।
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के लिए समिति के राज्य इकाई के आयोजक सुनील घनवत ने एक विज्ञप्ति में कहा, “मुंबई, जलगांव, धुले, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, अहिल्यानगर, अकोला, अमरावती, चंद्रपुर, नागपुर, सतारा, पुणे, सोलापुर, नासिक, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और अन्य जिलों में रैलियों, जनसभाओं व ज्ञापन अभियानों में 1,600 से अधिक कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने भाग लिया।”
उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारियों, तालुका प्रशासनों, निर्वाचित प्रतिनिधियों, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और गृह विभाग को सौंपे गए।
विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, असम और उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए पहले ही कानून बनाए जा चुके हैं तथा महाराष्ट्र में भी इसी तरह का कानून लाया जाना चाहिए, जिसमें अपराधियों को आजीवन कारावास, उनके खिलाफ गैर-जमानती अपराध दर्ज करने आदि का प्रावधान हो।
संगठनों ने भूमि हड़पने के खिलाफ कानून बनाने की भी मांग की।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत

Facebook



