‘वंदे मातरम्’ के पूर्ण गायन के साथ महाराष्ट्र विधानमंडल सत्र शुरू
‘वंदे मातरम्' के पूर्ण गायन के साथ महाराष्ट्र विधानमंडल सत्र शुरू
नागपुर, आठ दिसंबर (भाषा) राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों ने सोमवार को विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ‘वंदे मातरम्’ का पूरा गायन किया।
दोनों सदनों की कार्यवाही की शुरुआत हमेशा की तरह ‘वंदे मातरम्’ के पहले दो छंदों और आधिकारिक राज्य गीत ‘जय जय महाराष्ट्र माझा’ के साथ हुई।
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और परिषद सभापति राम शिंदे ने कहा कि चूंकि इस वर्ष गीत की रचना को 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसलिए परंपरा से हटकर पूरा गीत गाएंगे। इसके बाद दोनों सदनों के सदस्यों ने पूरा गीत गाया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में भी सोमवार को ‘वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ’ पर चर्चा हो रही है। यह बहस बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखित और यदुनाथ भट्टाचार्य द्वारा लयबद्ध गीत की वर्षगांठ पर वर्ष भर चलने वाले समारोह का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात नवंबर को ही इस समारोह की शुरुआत कर चुके हैं, जिसका उद्देश्य खासकर युवाओं के बीच गीत के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर 1937 में इस गीत से प्रमुख पंक्तियां हटाने और विभाजन के बीज बोने का आरोप लगाया था।
विधानसभा सत्र के दौरान नार्वेकर ने पीठासीन अधिकारियों के रूप में सात सदस्यों चैनसुख संचेती, किशोर पाटिल, राहुल पाटिल, उत्तमराव जानकर, रामदास मसराम, समीर कुणावार और सरोज अहिरे के नामों की घोषणा की जो अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता करेंगे।
भाषा सुमित नरेश
नरेश

Facebook



