महाराष्ट्र : व्यक्ति की मौत हत्या का मामला निकला, बड़ा भाई और भाभी गिरफ्तार
महाराष्ट्र : व्यक्ति की मौत हत्या का मामला निकला, बड़ा भाई और भाभी गिरफ्तार
नागपुर, 17 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या कर दी और उसे दुर्घटनावश मौत बताने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार, दो सितंबर को शिव नगर स्थित ईरोस सोसाइटी में 40 वर्षीय एक व्यक्ति बाथरूम में मृत पाया गया। उसके परिजनों ने उस समय दावा किया था कि वह फिसल गया था और सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
मनकापुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हमले के कारण सिर में गंभीर चोटें आने का संकेत मिला है।
अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि पीड़ित को शराब की लत थी जिसके चलते घर में अक्सर तनाव रहता था।
पुलिस को शक होने पर मामले की गहराई से जांच की गई और मंगलवार को मृतक के बड़े भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा कैलाश कैलाश मनीषा अविनाश
अविनाश

Facebook



