Maharashtra New CM: कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? इस नाम पर मुहर लगने की संभावना, दिल्ली में आज महायुति के नेताओं की बैठक

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? इस नाम पर मुहर लगने की संभावना, Maharashtra New CM: Announcement will be made from Delhi today

Maharashtra New CM: कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? इस नाम पर मुहर लगने की संभावना, दिल्ली में आज महायुति के नेताओं की बैठक

Maharashtra Cabinet Expansion. Source: File photo

Modified Date: November 28, 2024 / 03:06 pm IST
Published Date: November 28, 2024 7:24 am IST

मुंबईः Maharashtra New CM महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो गया है। 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतने वाली महायुति गठबंधन नतीजों के 5 दिन बाद भी सीएम पद के किसी एक नाम पर सहमति नहीं बना पाई है। इसी बीच अब देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर महायुति गठबंधन के नेताओं के बीच बैठक होंगे। इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार तीनों मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि सीएम पद के लिए नामों पर चर्चा होने बाद किसी एक पर मुहर लगने की संभावना है।

Read More : Hemant Soren Oath Ceremony: आज चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राहुल गांधी समेत I.N.D.I.A के दिग्गज नेता होंगे शामिल 

इधर, सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के बीच एक अहम बैठक हुई। करीब 40 मिनट तक चली इस बैठक में सीएम की कुर्सी पर देवेंद्र फडणवीस बैठेंगे या कोई और इसे लेकर बीजेपी में मंथन चला। दरअसल, केंद्रीय नेतृत्व को महाराष्ट्र में गैर-मराठा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मराठा समुदाय के नाराज होने की चिंता है। इसलिए, इस बात पर चर्चा हुई कि अगर राज्य में फिर से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो मराठा वोटों को किस तरह बरकरार रखा जाए।

 ⁠

Read More : Weather Update Today: बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 29 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट 

बीजेपी नेतृत्व के फैसले को रहेगा मेरा समर्थनः शिंदे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के चार दिन बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बुधवार को कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया है कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर बीजेपी जो भी फैसला लेगी, मैं उसका पालन करूंगा। शिंदे की घोषणा के बाद शिवसेना के नेताओं ने जोरदार मांग की कि वह मुख्यमंत्री बने रहें, क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने उनके नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि शिंदे के इस कदम से नई सरकार के शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। संभावना है कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस नई सरकार का नेतृत्व करेंगे। ठाणे में अपने घर पर एक खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे (60) ने कहा कि वह अगले मुख्यमंत्री के नाम के लिए बीजेपी नेतृत्व के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।