Maharashtra News: बदल गया इस मशहूर रेलवे स्टेशन का नाम, अब इस नाम से पहचानेंगे लोग, सरकार ने जारी की अधिसूचना
Maharashtra News : Maharashtra government issues notification to rename Ahmednagar railway station as Ahilyanagar
Maharashtra News. Image Source- IBC24 Archive
मुंबई: Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अहमदनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अहिल्यानगर रेलवे स्टेशन करने की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी। राज्य सरकार ने पहले अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर जिला कर दिया था।
Maharashtra News: इस मामले को आगे बढ़ाने वाले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। अजित पवार के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस प्रयास का हिस्सा थे। पिछले महीने पवार ने वैष्णव को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि स्टेशन का नाम बदलकर शहर के नए नाम के अनुरूप कर दिया जाए।
पवार ने कहा, ‘‘लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है। नाम बदलने का विशेष महत्व है क्योंकि हम पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष मना रहे हैं।’’ शहर का नाम अहिल्यानगर रखे जाने के बाद कई संगठन और नागरिक मांग कर रहे थे कि रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला जाए। पवार ने यह भी कहा कि औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन करने के प्रयास चल रहे हैं।

Facebook



