महाराष्ट्र : इलेक्ट्रॉनिक तार निर्माण इकाई में करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत

महाराष्ट्र : इलेक्ट्रॉनिक तार निर्माण इकाई में करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत

महाराष्ट्र : इलेक्ट्रॉनिक तार निर्माण इकाई में करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत
Modified Date: June 16, 2023 / 02:58 pm IST
Published Date: June 16, 2023 2:58 pm IST

ठाणे, 16 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ एमआईडीसी में इलेक्ट्रॉनिक तार निर्माण इकाई में काम करने के दौरान करंट लगने से 24 वर्षीय एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 14 जून को हुई और पुलिस ने कंपनी के मालिक और उसके दो कर्मियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया।

पुलिस अधिकारी ने कर्मचारी के एक रिश्तेदार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से कहा, ‘मृतक राहुल चौधरी कंपनी में तारों का परीक्षण कर रहे थे, तभी उन्हें बिजली का झटका लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। यह पाया गया कि कंपनी ने कर्मचारी को पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) प्रदान नहीं किया था, जिससे उनकी मौत हुई।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि कंपनी के मालिक और दो अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304-ए (लापरवाही से मौत) के तहत अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

फिलहाल, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा साजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में