महाराष्ट्र : एसईसी ने नगर निगम चुनावों के लिए संशोधित मतदाता सूची कार्यक्रम की घोषणा की

महाराष्ट्र : एसईसी ने नगर निगम चुनावों के लिए संशोधित मतदाता सूची कार्यक्रम की घोषणा की

महाराष्ट्र : एसईसी ने नगर निगम चुनावों के लिए संशोधित मतदाता सूची कार्यक्रम की घोषणा की
Modified Date: December 9, 2025 / 04:41 pm IST
Published Date: December 9, 2025 4:41 pm IST

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने राज्य में 29 नगर निगमों के आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार करने के लिए मंगलवार को संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की।

राज्य निर्वाचन आयोग ने अबतक इन नगर निकायों में चुनाव कराने के लिए तरीखों की घोषणा नहीं की है।

एक अधिकारी ने बताया कि आपत्तियों पर विचार करने के बाद वार्डवार अंतिम सूची के प्रमाणीकरण और प्रकाशन का समय 10 दिसंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र की सूची के प्रकाशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर से बढ़ाकर 20 दिसंबर कर दी गई है। मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची के प्रकाशन की अंतिम तिथि भी 22 दिसंबर से बढ़ाकर 27 दिसंबर की गई है।

अधिकारी ने बताया कि एसईसी ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे मतदाता सूची तैयार करने में आने वाली तकनीकी समस्याओं के संदर्भ में ईमेल या फोन के जरिए अपने-अपने कम्प्यूटरीकरण प्रकोष्ठ से संपर्क करें।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में