महाराष्ट्र: स्वयंभू बाबा ने पांच साल की बच्ची को गुप्त अनुष्ठान के लिए मांगा था, पिता ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र: स्वयंभू बाबा ने पांच साल की बच्ची को गुप्त अनुष्ठान के लिए मांगा था, पिता ने की आत्महत्या
जालना, 11 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के जालना में एक व्यक्ति को परेशान करने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए स्वयंभू बाबा ने पीड़ित से कथित तौर पर यह मांग की थी कि वो अपनी पांच साल की बेटी आरोपी को गुप्त अनुष्ठान के लिए सौंप दें। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस निरीक्षक किरण बिडवे ने बताया कि जालना पुलिस ने भोकरदन तहसील के वलसा वडाला गांव निवासी ज्ञानेश्वर अहेर (30) की मौत के सिलसिले में छह मार्च को आरोपी गणेश लोखंडे (45) को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि तीन मार्च को अहेर ने पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
आरोपी यह गुप्त अनुष्ठान एक छिपे हुए खजाने का पता लगाने के मकसद से करने की योजना बना रहा था।
निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने लोखंडे के खिलाफ अंधविश्वास एवं काला जादू विरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, अहेर और उनकी पत्नी बुलढाणा जिले के धामनगांव स्थित एक मंदिर गए थे, जहां वे लोखंडे के संपर्क में आए।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने दंपति से उनकी पांच वर्षीय बेटी को कथित तौर पर उसे सौंपने की मांग की और अहेर को धमकी भरे पत्र भेजने शुरू कर दिए।
अधिकारी के अनुसार, जांच में खुलासा हुआ है कि लोखंडे ने 15 महीने पहले धामनगांव में एक खाली मकान खरीदा था और अनुष्ठान करने के लिए उसके अंदर 20 फुट गहरा गड्ढा खोदा था।
उन्होंने बताया कि परिसर में काले जादू और अन्य गुप्त प्रथाओं पर आधारित विधा के अंश पाए गए।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें घर के अंदर एक गड्ढा मिला, जहां लोखंडे ने कथित तौर पर गुप्त अनुष्ठान करने की योजना बनाई थी, यही कारण है कि वह अहेर पर यह दबाव बना रहा था कि वो अपनी बेटी को बलि अनुष्ठान के लिए उसके पास सौंप दे।’’
अधिकारी ने बताया कि इस साजिश में और लोग शामिल थे या नहीं, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन

Facebook



