महाराष्ट्र : सोलापुर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी आग में तीन लोगों की मौत

महाराष्ट्र : सोलापुर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी आग में तीन लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2023 / 06:30 PM IST
,
Published Date: January 1, 2023 6:30 pm IST
महाराष्ट्र : सोलापुर में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी आग में तीन लोगों की मौत

मुंबई, एक जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि बार्शी तालुका के शिराला स्थित इकाई में अपराह्न करीब तीन बजे आग लग गई।

उन्होंने कहा, ‘‘पटाखा निर्माण इकाई के अंदर विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।’’ बार्शी मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित है।

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)