महाराष्ट्र : चंद्रपुर में ट्रेन की चपेट में आने से बाघ की मौत

महाराष्ट्र : चंद्रपुर में ट्रेन की चपेट में आने से बाघ की मौत

महाराष्ट्र : चंद्रपुर में ट्रेन की चपेट में आने से बाघ की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: October 21, 2022 3:26 pm IST

चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 21 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित राजुरा वन क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाघ की मौत की जानकारी सुबह तब मिली जब रेलवे के गैंगमैन ने हैदराबाद-बल्हारशाह रेलमार्ग पर बाघ का अवशेष देखा।

राजुरा वन क्षेत्र के रेंज वन अधिकारी सुरेश येलकारवाड ने बताया कि मामले की जानकरी वन विभाग को दी गई जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।

 ⁠

वन अधिकारियों के मुताबिक बाघ का अवशेष जिला मुख्यालय से 29 किलोमीटर दूर राजुरा तहसील के चुनाला में मिला।

उन्होंने बताया कि चंद्रपुर स्थित ट्रांजिट चिकित्सा केंद्र के पशु चिकित्सकों के दल ने मौके पर पहुंचकर बाघ के अवशेष का पोस्टमॉर्टम किया। उन्होंने पाया कि बाघ के शरीर पर चोट के कई निशान थे।

उन्होंने बताया कि निर्धारित दिशानिर्देश के तहत वनकर्मियों की उपस्थिति में बाघ के अवशेष का निस्तारण कर दिया गया।

भाषा धीरज मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में