महाराष्ट्र : चंद्रपुर में बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला
महाराष्ट्र : चंद्रपुर में बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला
चंद्रपुर, 28 अक्टूबर (भाषा)महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के वन क्षेत्र में बाघ ने 60 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम चिमूर वन क्षेत्र के अंतर्गत शिवरा गांव में हुई।
उन्होंने बताया कि शिवरा गांव के किसान और पूर्व सरपंच नीलकंठ भूरे पर बाघ ने उस समय हमला कर दिया जब वह शंकरपुर-चिमूर रोड पर स्थित अपने खेत में फसलों को देखने गए थे।
अधिकारी ने बताया कि देर रात तलाशी के बाद भूरे का क्षतविक्षत शव बरामद किया गया।
जिले में 26 अक्टूबर को गणेशपिपरी की एक महिला को खेतों में काम करते समय बाघ ने मार डाला था, जबकि 25 अक्टूबर को नागभीड़ तहसील में एक बाघ ने 58 वर्षीय किसान पर जानलेवा हमला किया था।
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



