महाराष्ट्र: तार टूटने से पश्चिमी रेलवे उपनगरीय नेटवर्क की ट्रेन सेवाएं प्रभावित

महाराष्ट्र: तार टूटने से पश्चिमी रेलवे उपनगरीय नेटवर्क की ट्रेन सेवाएं प्रभावित

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2025 / 12:45 AM IST
,
Published Date: June 21, 2025 12:45 am IST
महाराष्ट्र: तार टूटने से पश्चिमी रेलवे उपनगरीय नेटवर्क की ट्रेन सेवाएं प्रभावित

पालघर, 20 जून (भाषा) मुंबई से 100 किलोमीटर दूर पालघर स्टेशन के पास ‘ओवरहेड इक्विपमेंट’ (ओएचई) टूटने के बाद शुक्रवार शाम पश्चिमी रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क पर ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।

पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) ने देर रात बताया कि चर्चगेट जाने वाली लाइन पर तार टूटने के साढ़े तीन घंटे बाद रात 10 बजकर 35 मिनट पर सेवा बहाल कर दी गई जबकि दहानू जाने वाली लाइन पर रेल सेवा बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब छह बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके कारण वसई रोड-दहानू रोड खंड पर कुछ ट्रेन देरी से चलीं, तो कुछ ट्रेन रद्द कर दी गईं।

सैकड़ों यात्री विभिन्न उपनगरीय स्टेशनों पर फंस गए। पश्चिम रेलवे ने सात लोकल ट्रेन रद्द कर दीं, जिनमें से अधिकतर दहानू जाने वाली थीं।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)