महाराष्ट्र: 58 करोड़ रुपये के ‘डिजिटल अरेस्ट’ मामले में मुख्य आरोपी के लिए वांछित नोटिस जारी
महाराष्ट्र: 58 करोड़ रुपये के ‘डिजिटल अरेस्ट’ मामले में मुख्य आरोपी के लिए वांछित नोटिस जारी
मुंबई, पांच दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र साइबर ने 58 करोड़ रुपये के ‘डिजिटल अरेस्ट’ मामले में राजस्थान के एक व्यक्ति के लिए वांछित नोटिस जारी किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
‘डिजिटल अरेस्ट’ से संबंधित यह भारत का सबसे बड़ा मामला है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अजमेर निवासी देवेंद्र सत्यनारायण सैनी के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि 72 वर्षीय एक व्यक्ति से 58 करोड़ रुपये की ठगी की गई और नोडल साइबर थाना मामले की जांच कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘जांच से पता चला है कि साइबर ठगों ने वरिष्ठ नागरिकों और व्यापारियों सहित पीड़ितों से करोड़ों रुपये की रकम लूटने के लिए कथित तौर पर सैकड़ों ‘म्यूल अकाउंट’ और कई मध्यस्थ स्तरों का इस्तेमाल किया। महाराष्ट्र साइबर ने इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में सैनी की संलिप्तता का पता लगाया।’’
अवैध लेनदेन को छिपाने के लिए खोले गए या उपयोग किए गए बैंक खातों को ‘म्यूल अकाउंट’कहा जाता है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने बृहस्पतिवार को सैनी की तस्वीरें प्रसारित कीं और नागरिकों से अनुरोध किया कि वे उनकी गिरफ्तारी से जुड़ी कोई भी विश्वसनीय जानकारी साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। कार्रवाई योग्य सुराग देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा।’’
भाषा यासिर रंजन
रंजन

Facebook



