महाराष्ट्र की पहली महिला पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला सेवानिवृत्त हुईं
महाराष्ट्र की पहली महिला पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला सेवानिवृत्त हुईं
मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र की पहली महिला पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला भारतीय पुलिस सेवा में साढ़े 37 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हो गईं।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भोईवाडा के नाइगांव पुलिस मैदान में आयोजित विदाई समारोह में शुक्ला को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।
शुक्ला ने विदाई समारोह के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, “साढ़े 37 वर्षों की सेवा के बाद मैं भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो रही हूं। पुरानी यादें ताजा हो रही हैं।”
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र पुलिस ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैंने बहुत कुछ सीखा है।”
शुक्ला ने कहा, “महाराष्ट्र पुलिस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी ने एक टीम की तरह काम किया।”
उन्होंने कहा, “मैं बहुत संतुष्ट हूं और महाराष्ट्र पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अच्छे जीवन और स्वास्थ्य की कामना करती हूं।”
महाराष्ट्र की पहली महिला पुलिस महानिदेशक के रूप में उनके अनुभव के बारे में पूछे जाने पर वर्ष 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी ने कहा कि यह पद लैंगिक भेदभाव रहित है और काम वही है।
उन्होंने कहा, “इससे पहले, मैंने शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की महानिदेशक के रूप में कार्य किया है और मुझे इस पर गर्व है।”
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।
दाते पूर्व में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे और हाल ही में उन्हें महाराष्ट्र काडर में पुनः नियुक्त किया गया था।
दाते 2008 में मुंबई पर हुए हमले में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किये जा चुके हैं।
दाते और मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती विदाई परेड में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल थे।
भाषा जितेंद्र सिम्मी
सिम्मी

Facebook



