ठाणे में एक आभूषण विक्रेता से 27 लाख रुपये की ठगी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे में एक आभूषण विक्रेता से 27 लाख रुपये की ठगी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे, 30 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक स्थानीय आभूषण विक्रेता से 27.5 लाख रुपये की ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
भायंदर क्षेत्र के रहने वाले आरोपी ने जुलाई में एक ऑनलाइन रियल एस्टेट मार्केटप्लेस के माध्यम से 57 वर्षीय आभूषण विक्रेता से दोस्ती करके अग्रिम भुगतान के तौर पर 66 लाख रुपये का चेक देकर उसका विश्वास जीता ताकि जौहरी उससे एक फ्लैट खरीद सके। इसके बाद, आरोपी ने आभूषण विक्रेता का विश्वास हासिल कर, 27.5 लाख रुपये के सोने के आभूषण खरीदे, लेकिन किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया।
पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इसके बाद उसने संपत्ति सौदे के लिए पहले दिए गए चेक से होने वाला भुगतान रोक दिया।
इसमें कहा गया है कि आभूषण विक्रेता की शिकायत के आधार पर भायंदर पुलिस ने 16 सितंबर को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 316(2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाद में अपनी पहचान छिपा ली और गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा व मुंबई जैसे स्थानों पर बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा।
पुलिस को अंततः उसके ठाणे शहर के एक होटल में होने का पता चला और 27 नवंबर को उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी एक आदतन अपराधी है, और उसके खिलाफ ठाणे व मुंबई में धोखाधड़ी के मामले पहले से दर्ज हैं।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन

Facebook



