महाराष्ट्र के ठाणे में पिता की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे में पिता की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे, तीन अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने पिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार को जिले के बदलापुर क्षेत्र के बेलावली में हुई। उन्होंने बताया कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित अनंत कराले (64) और उनके बेटे गणेश कराले (34) की बेलावली में बिरयानी की दुकान थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह दोनों दुकान पर पहुंचे और कुछ देर बाद आरोपी ने धारदार चाकू से अपने पिता का कथित तौर पर गला रेत दिया और उनकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को इस संबंध में सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
देवेंद्र

Facebook



