नागपुर जिले में मां से दुर्व्यवहार करने पर एक व्यक्ति ने की पिता की हत्या

नागपुर जिले में मां से दुर्व्यवहार करने पर एक व्यक्ति ने की पिता की हत्या

नागपुर जिले में मां से दुर्व्यवहार करने पर एक व्यक्ति ने की पिता की हत्या
Modified Date: February 27, 2025 / 04:05 pm IST
Published Date: February 27, 2025 4:05 pm IST

नागपुर, 27 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक 19 वर्षीय युवक को मां से दुर्व्यवहार करने के लिए अपने पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर कोंढाली शहर में बुधवार अपराह्न करीब 11 बजे हुई जब वाहन मिस्त्री का काम करने वाला आरोपी अंशुल उर्फ ​​गौरव बाबाराव जयपुरकर दोपहर के भोजन के लिए घर गया था।

अधिकारी के अनुसार उस समय उसके पिता बाबाराव मधुकर जयपुरकर (52) ने उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार किया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि गुस्से में आकर अंशुल ने लकड़ी का एक टुकड़ा उठाया और अपने पिता के सिर पर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी के अनुसार आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता शराब के बहुत आदी थे और कोई काम नहीं करते थे।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में