( तस्वीर सहित )
मुंबई, 13 मार्च (भाषा) मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में स्थित एक फर्नीचर गोदाम में सोमवार को सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, जोगेश्वरी इलाके में रिलीफ रोड पर स्थित घास परिसर में सुबह 11 बजे के बाद आग लगी।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही कम से कम 12 दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एंबुलेंस और वरिष्ठ दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वहीं, एक अधिकारी ने बताया, ‘आग फर्नीचर बाजार तक ही सीमित रही।’
अधिकारी के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा साजन मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)