मीनाताई की मूर्ति को शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ता के रिश्तेदार ने विरूपित किया: शिवसेना

मीनाताई की मूर्ति को शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ता के रिश्तेदार ने विरूपित किया: शिवसेना

मीनाताई की मूर्ति को शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ता के रिश्तेदार ने विरूपित किया: शिवसेना
Modified Date: September 19, 2025 / 01:01 am IST
Published Date: September 19, 2025 1:01 am IST

मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) शिवसेना ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि दिवंगत बाल ठाकरे की पत्नी मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा को विरूपित किए जाने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया व्यक्ति शिवसेना (उबाठा) के एक कार्यकर्ता का रिश्तेदार है।

दादर के शिवाजी पार्क में मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा को तेलयुक्त रंग से विरूपित किए जाने का मामला सामने आने के कुछ ही घंटों बाद बुधवार शाम उपेंद्र पावस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 20 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, पावस्कर कई वर्षों से दादर इलाके में अकेले रह रहा था और ‘मानसिक रूप से अस्वस्थ’ था।

 ⁠

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रवक्ता ज्योति वाघमारे ने कहा, ‘‘वह (आरोपी) शिवसेना (उबाठा) कार्यकर्ता का रिश्तेदार है। श्रीधर पावस्कर, मातोश्री (उद्धव ठाकरे के आवास) में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था। रिश्तेदार ने निंदनीय कृत्य किया है।’’

वाघमारे ने दावा किया, ‘‘उसने (आरोपी ने) यह भी दावा किया है कि उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे हमारे पारिवारिक संपत्ति विवाद में दखल दे रहे थे।’’

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में