NCP किसकी? अजित और शरद पवार के बीच शक्ति प्रदर्शन, दोनों पक्षों के विधायक और समर्थकों का जमावड़ा शुरू |

NCP किसकी? अजित और शरद पवार के बीच शक्ति प्रदर्शन, दोनों पक्षों के विधायक और समर्थकों का जमावड़ा शुरू

अजित पवार ने एनसीपी पर दावा ठोकते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। तो वहीं, शरद पवार ने भी चुनाव आयोग में कैविएट याचिका दाखिल कर दी है।

NCP किसकी? अजित और शरद पवार के बीच शक्ति प्रदर्शन, दोनों पक्षों के विधायक और समर्थकों का जमावड़ा शुरू

meeting of rival ncp factions ajit pawar sharad pawar

Modified Date: July 5, 2023 / 01:21 pm IST
Published Date: July 5, 2023 1:19 pm IST

meeting of rival ncp factions ajit pawar sharad pawar led ncp issues whip to all mla: एनसीपी चीफ शरद पवार से अजित पवार की बगावत अब अगले दौर में पहुंच गई है। अब शरद पवार और अजित पवार दोनों गुट अपने आप को असली NCP बता रहे हैं। NCP किसकी… यह तय हो, इससे पहले दोनों गुटों ने आज अलग अलग बैठक बुलाई है। दोनों खेमों में जारी बैठकों में नेताओं और समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है। इसी बीच अजित पवार ने एनसीपी पर दावा ठोकते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। तो वहीं, शरद पवार ने भी चुनाव आयोग में कैविएट याचिका दाखिल कर दी है।

शरद पवार खेमे की ओर से चुनाव आयोग को पूरी स्थिति के बारे में जानकारी दे दी गई है, साथ ही कहा गया है कि कोई भी फैसला सुनाने से पहले उनका भी पक्ष सुना जाए, माना जा रहा है कि दोनों खेमों में जारी बैठक में साफ हो जाएगा कि अजित पवार को कितने विधायकों का समर्थन है या शरद पवार के साथ अभी कितने विधायक हैं? इसके साथ ही एनसीपी के भविष्य का भी फैसला तय हो जाएगा।

ताजा समाचार मिलने तक शरद पवार की बुलाई बैठक में अब तक 7 विधायक पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में समर्थकों का भी एनसीपी दफ्तर के बाहर जुटना शुरू हो गया है। शरद पवार ने 1 बजे विधायकों, सांसदों और समर्थकों की बैठक बुलाई हैं बैठक में अभी से विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है, अभी तक 7 विधायक मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं।

– किरण लहामाटे
– अशोक पवार
– रोहित पवार
– देवेंद्र भुयार
– राजेंद्र शिंगणे
– अनिल देशमुख

वहीं अजित पवार की मीटिंग में 30 विधायक

वहीं सूत्रों के मुताबिक अजित पवार की मीटिंग में 30 विधायक पहुंच चुके हैं। जो विधायक अब तक नहीं पहुंचे हैं, अजित पवार उन्हें फोन कर रहे हैं, बता दें कि इससे पहले दो विधायक पाला बदलकर अजित पवार के खेमे से शरद पवार के खेमे में चले गए थे, अजित को समर्थन देने वाले विधायकों का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि उनसे किस कागज पर हस्ताक्षर कराए गए हैं।

read more: UGC Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जरूरी होगी अब ये योग्यता, Ph.D की अनिवार्यता खत्म, UGC ने जारी किया नोटिस 

read more: मोदी सरकार के लिए UCC बनी चुनौती, AIADMK ने चुनाव घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों को लेकर कही ये बड़ी बात 

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।